Hanuman Shabar Mantra : हनुमान जी को बुलाने वाला सिद्ध हनुमान शाबर मन्त्र

हनुमान शाबर मन्त्र | Hanuman Shabar Mantra एक बहुत ही सिद्ध हनुमान मन्त्र है. यह हनुमान जी को बुलाने वाला सिद्ध मंत्र है.

इस अंक में पाईये हनुमान शाबर मन्त्र ( Hanuman Shabar Mantra in Hindi, Hanuman Shabar Mantra in Hindi PDF).

Hanuman Shabar Mantra

Hanuman Shabar Mantra
Hanuman Shabar Mantra

हनुमान शाबर मन्त्र

Shri Hanuman Shabar Mantra

Video source : YouTube

हनुमान शाबर मन्त्र हनुमान जी को बुलाने का सिद्ध मन्त्र है. यह एक तरह से वशीकरण मन्त्र है. हनुमान शाबर मन्त्र की रचना गुरू गोरखनाथ जी और नवनाथ चौरासी सिद्धों द्वारा की गयी है. हनुमान शाबर मन्त्र एक सिद्ध मन्त्र है.

Hanuman Shabar Mantra हनुमान शाबर मन्त्र के जाप से हनुमान जी तुरंत प्रसन्न होकर अपने भक्त की रक्षा हेतु आ जातें हैं. यह बहुत ही शक्तिशाली मन्त्र है.

इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को हिंदी में हनुमान शाबर मन्त्र बताऊंगा, साथ ही आपको इस मन्त्र के पाठ करने की बिधि और हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से होने वाले लाभ के बारे में भी बताऊंगा. फिर भी आप सब भक्त जनों को एक बात मैं कहना चाहता हूँ की कृपया किसी सिद्ध पुरुष या पंडित से मिलकर हनुमान शाबर मन्त्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले लें की इस मन्त्र का सही उच्चारण किस तरह से करना है और हनुमान शाबर मन्त्र का पाठ किस तरह से करना चाहिए.

हनुमान शाबर मन्त्र का पाठ किस तरह से करना चाहिये?

हनुमान शाबर मन्त्र का पाठ अत्यंत सावधानी से करना उचित होता है. हनुमान शाबर मन्त्र एक सिद्ध मन्त्र है. हनुमान शाबर मन्त्र अत्यंत शक्तिशाली मन्त्र है. हनुमान शाबर मन्त्र के नियमानुसार जाप से हनुमान जी आ जातें है और अपने भक्त की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.

हनुमान शाबर मन्त्र के जाप से पूर्व आप खुद को स्वच्छ कर लें. उचित है की स्नान कर लें.

उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर को किसी लाल आसन पर स्थापित करें.

उसके बाद हनुमान जी की सिंदूर से पूजा करें.

धुप-दीप आदि दिखाएँ.

लाल पुष्प चढ़ाएं.

नैवेद्य चढ़ाएं.

उसके बाद शांत मन से हनुमान शाबर मन्त्र का पाठ करें.

किसी संकट की स्थिति में हनुमान शाबर मन्त्र का जाप तीन बार करने से हनुमान जी आकर आपकी संकटों से रक्षा करतें हैं.

अगर कभी किसी अनजान और सुनसान स्थान पर आपको किसी नकारात्मक शक्तियों से भय लग रहा हो तो तिन बार हनुमान शाबर मन्त्र का पाठ करें.

अगर किसी असुरक्षित स्थान यथा किसी जंगल अथवा किसी सुनसान स्थान पर आपको रुकना पड़ रहा हो तो आप पुरे श्रद्धा से हनुमान शाबर मन्त्र का जाप तीन बार करें और निश्चिंत हो जाएँ, हनुमान जी जरुर आपकी रक्षा करेंगे.

हनुमान शाबर मन्त्र के जाप से पूर्व किसी योग्य व्यक्ति से जैसे किसी सिद्ध महात्मा या पंडित से हनुमान शाबर मन्त्र के सही उच्चारण के बारे में ज्ञात कर लें. हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ बिधि के बारे में भी उनसे ज्ञात कर लें.

Hanuman Shabar Mantra Benefits

हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से क्या-क्या लाभ होतें हैं?

हनुमान शाबर मंत्र एक अत्यंत शक्तिशाली मन्त्र है. हनुमान शाबर मन्त्र एक सिद्ध मन्त्र है.

हनुमान शाबर मन्त्र के नियमनुसार और शुद्ध तरीके से पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर तुरंत अपने भक्त के बुलावे पर आ जातें हैं.

हनुमान शाबर मन्त्र के जाप से हर तरह के भय का सम्पूर्ण नाश होता है.

हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से साधक के चारों ओर एक सुरक्षित आवरण बन जाता है.

हनुमान शाबर मन्त्र के जाप से हनुमान जी अपने भक्त की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.

हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से हनुमान जी अपने भक्त की सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करतें हैं.

हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से भक्त के आत्मविश्वास में सकारात्मक बृद्धि होती है.

किसी सुनसान या असुरक्षित स्थान में अगर रुकना पड़े या रात हो जाए और डर लग रहा हो तो हनुमान शाबर मन्त्र के पाठ से हनुमान जी वहाँ पाहुन्चकर उस भक्त की रक्षा करते हैं और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश कर भय से मुक्ति पहुँचातें हैं.

हनुमान शाबर मन्त्र से अवस्य लाभ की प्राप्ति होती है परन्तु इसका पाठ सही और स्वच्छ उच्चारण के साथ करना चाहिए तभी लाभ की प्राप्ति होती है. इस मन्त्र के बारे में किसी जानकार जैसे सिद्ध महात्मा या पंडित से अवस्य परामर्श कर लें.

Hanuman Shabar Mantra in Hindi

Hanuman Shabar Mantra
Hanuman Shabar Mantra

हनुमान शाबर मन्त्र हिंदी लिरिक्स

ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।

हनुमान जाग. किलकारी मार.
तू हुंकारे. राम काज सँवारे.
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का.
तू प्रहरी राम द्वारे.
मैं बुलाऊँ, तु अब आ.
राम गीत तु गाता आ.
नहीं आये तो हनुमाना.
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई.
शब्द साँचा.
पिंड कांचा.
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा.

नोट : हनुमान शाबर मन्त्र के प्रकाशन में अत्यंत सावधानी बरती गयी है, फिर भी सभी हनुमान भक्तों से यह नम्र निवेदन है की कृपया किसी सिद्ध महात्मा या पंडित से परामर्श कर लें और इस हनुमान शाबर मन्त्र के सही उच्चारण और पाठ की बिधि के बारे में जानकारी ले लें.

Hanuman Shabar Mantra in Hindi PDF download

हनुमान शाबर मन्त्र पीडीऍफ़ डाउनलोड

Click Here to Download

Niwedan

हनुमान शाबर मन्त्र को सम्पूर्ण पवित्रता से और हनुमान जी पर सम्पूर्ण बिस्वास रखते हुए जाप करें. ह्रदय से हनुमान जी पर बिस्वास रखें. हनुमान जी आप पर अवस्य कृपा करेंगे.

Know more about Hanuman Ji

Read More:

हनुमान चालीसा के टोटके

एक श्लोकी रामायण

सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड

हनुमान चालीसा हिंदी में

हनुमान फोटो

1 Comment

  1. This Hanuman Shabar Mantra is said to bring success, wealth and prosperity in one’s life. It is believed that reciting this mantra with faith and devotion can help one achieve their goals and desires.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services