हनुमान चालीसा के टोटके ( Hanuman Chalisa Ke Totke ) आज हम इस विषय पर चर्चा करेंगे.
इस आर्टिकल में पढिये हनुमान चालीसा के सफल चमत्कारी टोटके( Hanuman Chalisa ke Totke) जिनसे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपके सभी संकटों से मुक्त करेंगे और आपको मनचाहा फल प्रदान करेंगे.
हनुमान जी इस कलयुग में मनुष्य के लिए बहुत ही सहारा प्रदान करतें हैं. हनुमान जी भगवान् शिव के ग्याहरवें रूद्र अवतार हैं. वे पवनपुत्र हैं. हनुमान जी अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं.
हनुमान जी अजर अमर हैं. हनुमान जी का अपने भक्तों को यह वचन है की जब-जब उनका भक्त उनको सच्चे दिल से पुकारेगा वे उस भक्त के पुकार पर अवस्य आयेंगे.
हनुमान जी अपने सूक्ष्म रूप में इस धरा पर निरंतर विचरण करतें रहतें हैं. जहाँ-जहाँ भगवान् राम का स्मरण होता है वहाँ-वहाँ वे अवस्य आतें हैं.
हनुमान चालीसा हनुमान जी को प्रसन्न करने का एक सफल माध्यम है. हनुमान चालीसा इस कलयुग में मनुष्य का एक बहुत बड़ा सहारा है. हनुमान चालीसा के पाठ से ही मनुष्य के समस्त भय का निवारण हो जाता है.
इस आर्टिकल में मैं आप लोगों हनुमान चालीसा से जुड़ी कुछ टोटके और उपाय/ Hanuman Chalisa ke Totke बताने जा रहा हूँ जीनको करने से आप लोग अवस्य शुभ फल प्राप्त करेंगे.
हनुमान चालीसा के इन टोटके और उपाय करने से पूर्व मैं आप लोगों से यह विनती करूँगा की आप लोग हनुमान जी पर पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास बनाएं रखें. अपने ह्रदय को निर्मल बनाए रखें. कर्म करें और भाग्य के भरोसे मत बैठे रहें. कहतें हैं की भाग्य भी उन्ही लोगों का साथ देता है जो अपना कर्म करतें हैं.
और एक बात जो मैं आप लोगों से कहना चाहता हूँ की ये हनुमान चालीसा के टोटके मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ इन्हें हनुमान जी पर पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास के साथ करें.
Hanuman Chalisa Ke Totke
हनुमान चालीसा के टोटके
मंगलवार के दिन प्रातः स्नान आदि करके खुद को पवित्र कर लें.
मन को शांत और विकारों से दूर रखें.
अपने ह्रदय में हनुमान जी के प्रति अगाध श्रद्धा और बिस्वास बनाए रखें.
तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें.
फिर इस सिंदूर मिश्रित तिल के तेल को हनुमान जी की प्रतिमा के चरणों से शुरू करते हुए सम्पूर्ण शरीर में लगायें.
उसके पश्चात एक नारियल में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं.
11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर हनुमानजी को चढ़ायें.
हनुमान जी को बनारशी पान का भोग लगायें.
उसके पश्चात हनुमान जी को लड्डू का भोग लगायें.
तत्पश्चात 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
उसके बाद हनुमान जी की आरती करें.
फिर प्रसाद का वितरण करें.
Hanuman Chalisa ke Totke (other)
हनुमान चालीसा के अन्य टोटके
मंगलवार और शनिवार को कम-से-कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
किसी हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार और शनिवार को 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का सम्पूर्ण बिस्वास के साथ पाठ करें.
रात को सोते समय हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
नवरात्री के दिनों में रोजाना 1,5,7,9 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमान जयंती और राम नवमी के दिन हनुमान मंदिर में जाकर 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलने से पूर्व सम्पूर्ण हनुमान चालीसा या फिर उसके कुछ पंक्तियों का जाप करें.
परीक्षा देने जाते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवस्य करें इससे आत्मबिस्वास में बृद्धि होती है और परीक्षा का भय मन से चला जाता है.
Benefits from Hanuman Chalisa Ke Totke
हनुमान चालीसा के टोटके से लाभ
हनुमान चालीसा के इन टोटके ( Hanuman Chalisa Ke Totke ) को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. इन टोटके को करते समय मन में हनुमान जी के प्रती सम्पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास बनाए रखें.
हनुमान जी अपने भक्त के समस्त भय का नाश करते हैं. अगर मन में किसी बात का भय हो तो हनुमान चालीसा के इन टोटके को अवस्य आजमाना चाहिए.
नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए हनुमान चालीसा के टोटके अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होतें हैं.
हनुमान चालीसा के टोटके के फलस्वरूप धन-सम्पति में बृद्धि होती है.
हनुमान चालीसा के टोटके से आत्मबिस्वास में बृद्धि होती है.
हनुमान चालीसा के टोटके से रोगों से मुक्ति मिलती है.
पढिये हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ के साथ