Hanuman Yantra : हनुमान यन्त्र से पायें समस्त कष्टों और रोगों से छुटकारा

इस अंक में हम चर्चा करेंगे Hanuman Yantra,How to worship Hanuman Yantra and Hanuman Yantra Benefits. हनुमान यन्त्र, हनुमान यन्त्र की आराधना कैसे करें और हनुमान यन्त्र से लाभ.

Hanuman Yantra

Hanuman Yantra
Hanuman Yantra

हनुमान यन्त्र

हनुमान यन्त्र हनुमान जी की आराधना करने का एक शक्तिशाली माध्यम है. हनुमान यन्त्र में हनुमान देवता का वास होता है. अगर सिद्ध हनुमान यन्त्र की आराधना कोई भक्त करता है तो भगवान् हनुमान उसके समस्त कष्टों और रोगों का नाश करतें हैं.

श्री हनुमान यन्त्र की आराधना और दैनिक पूजन से हनुमान जी अपने भक्त की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.

हनुमान यन्त्र की आराधना से हनुमान भक्त के घर में सकारात्मक उर्जा हमेशा प्रवाहित होती है. सुख शान्ति रहती है. धन-सम्पति की बृद्धि होती है.

हनुमान यन्त्र को कैसे सिद्ध किया जा सकता है?

Hanuman Yantra
Hanuman Yantra

श्री हनुमान यन्त्र को किसी अच्छे जगह से खरीदना चाहिये. उसके बाद किसी पंडित से उस हनुमान यन्त्र को सिद्ध करवा लेना चाहिये. सिद्ध किया हुआ हनुमान यन्त्र भी आप खरीद सकतें हैं.

आप अपने घर में भी हनुमान यन्त्र को सिद्ध कर सकतें हैं. हनुमान यन्त्र को सिद्ध करने के लिए आप किसी पंडित से जानकारी ले सकतें हैं. यहाँ मैं आप लोगों को हनुमान यन्त्र को सिद्ध करने की विधि बताने जा रहा हूँ.

सबसे पहले आप स्नान करके खुद को स्वच्छ कर लें.

उसके पश्चात हनुमान यन्त्र को किसी लाल आसन पर स्थापित करें.

हनुमान यन्त्र की लाल पुष्प, अक्षत और सिंदूर से पूजा करें.

एक घी का दीपक हनुमान यन्त्र के आगे जलाएं.

धुप अगरबती जलायें.

उसके पश्चात हनुमान जी को स्मरण करते हुए निम्न लिखित मन्त्र का 5000 बार पाठ करें.

मन्त्र है : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् |

उसके बाद दुसरे दिन हनुमान हवन करें.

हनुमान हवन की बिधि आपको हमारे websites में मिल जायेगी. हनुमान हवन करने का लिंक मैं निचे दे दूंगा.

हनुमान हवन में 108 बार हनुमान जी के नाम का हवन करें.

उसके पश्चात् उपरोक्त मन्त्र का 500 बार जाप करते हुए हवन करें.

हवन के समय हनुमान यन्त्र को हवन के समीप लाल आसन पर स्थापित करें.

इसके बाद हनुमान जी की आरती करें.

इस तरह से हनुमान यन्त्र आप सिद्ध कर सकतें हैं.

आप अपने पंडित से इस बारे में परामर्श कर लें.

हनुमान यन्त्र को सिद्ध करने के पश्चात हनुमान यन्त्र को अपने पूजा घर में किसी लाल आसन पर स्थापित कर रखें. हनुमान यन्त्र की रोजाना पूजा करें. मंगलवार को हनुमान यन्त्र को लड्डू का भोग लगाएं.

How to Worship Hanuman Yantra?

हनुमान यन्त्र
Hanuman Yantra

हनुमान यन्त्र की पूजा कैसे करें?

आप हनुमान यन्त्र की रोजाना पूजा करें.

सबसे पहले स्नान करके हनुमान यन्त्र को किसी लाल आसन पर स्थापित करें.

घी या सरसों तेल का दीपक जलायें.

धुप अगरबती जलायें.

लाल फूल, अक्षत, चन्दन आदि चढ़ायें.

उसके पश्चात निचे दिए गए मन्त्र का जाप करें.

मंत्र है: मनोजवं मारुत-तुल्य-वेगं
          जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् |
         वातात्मजं वानरयूथमुख्यं
         श्रीरामदूतं शरणम् प्रपद्धे ||

उसके पश्चात हनुमान यन्त्र को नैवेद्द चढायें.

हो सके तो मंगलवार को हनुमान यन्त्र को लड्डू का भोग लगायें.

आप चना-गुड़ का भी भोग लगा सकतें हैं.

उसके पश्चात हनुमान आरती करें.

Hanuman Yantra Benefits

जय हनुमान
जय हनुमान

हनुमान यन्त्र से लाभ

सिद्ध हनुमान यन्त्र में हनुमान जी विराजतें हैं. हनुमान यन्त्र की नियमित पूजा आराधना से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होतें हैं.

हनुमान यन्त्र की आराधना और पूजा से हनुमान जी अपने भक्त की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.

श्री हनुमान यन्त्र की आराधना से चारों ओर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है.

हनुमान यन्त्र की आराधना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

श्री हनुमान यन्त्र की आराधना से हनुमान जी अपने भक्त के सभी रोगों का नाश कर देतें हैं.

हनुमान यन्त्र की आराधना  से घर में शुख-शान्ति आती है.

श्री हनुमान यन्त्र की आराधना से धन-सम्पति में बृद्धि होती है.

हनुमान यन्त्र के आराधना से सभी तरह के भय का नाश होता है.

हनुमान यन्त्र की आराधना और पूजा से हनुमान जी अपने भक्त की सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करतें हैं.

श्री हनुमान यन्त्र की आराधना से शारीरिक बल और आत्म बिस्वास में बृद्धि होती है.

निवेदन

महावीर बजरंगबली हनुमान जी की आराधना और स्तुति ह्रदय से और बजरंगबली पर सम्पूर्ण श्रद्धा रखते हुए करें.

हनुमान यंत्र का पूजन सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पूर्ण शुद्धता के साथ करें.

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी धर्म ग्रंथों और इन्टरनेट पर उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है.

आप सभी हनुमान जी के भक्तों से निवेदन है की आप भी अपना अनुभव हमसे शेयर करें. हमारे टीम द्वारा उसे दुनिया के सभी हनुमान भक्तों तक इस site के माध्यम से पहुँचाया जाएगा.

महावीर बजरंगबली हनुमान आप सभी की समस्त संकटों से रक्षा करें.

|| जय हनुमान ||

हनुमान चालीसा के टोटके

Panchmukhi Hanuman Yantra पंचमुखी हनुमान यन्त्र

हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ के साथ

हनुमान आरती

बजरंगबली हनुमान जी के बारे में और जानिये

1 thought on “Hanuman Yantra : हनुमान यन्त्र से पायें समस्त कष्टों और रोगों से छुटकारा”

Leave a Comment

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services