Hanuman Beej Mantra हनुमान बीज मंत्र एक अत्यंत ही शक्तिशाली हनुमान मंत्र है. सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ इस मंत्र का नियमानुसार जप अत्यंत ही मंगलकारी होता है.
Hanuman Beej Mantra
Hanuman Beej Mantra is the most powerful mantra for chanting. Hanuman Beej Mantra is very simple and easy to chant. Its effect is very powerful and good for the devotee of Lord Hanuman. According to Hindu religion mythology, the chanting of Hanuman beej mantra is the best way to please Hanuman ji. Hanuman ji is pleased with the chanting of Hanuman seed mantra and keeps his grace on his devotee.
हनुमान बीज मन्त्र हनुमान जी का एक बहुत इस प्रभावशाली मन्त्र है. हनुमान बीज मन्त्र बहुत ही आसानी से जाप करने वाला मन्त्र है. हनुमान बीज मन्त्र के जाप से हनुमान जी के भक्त पर इसका बहुत ही अच्छा और शुभ फलदायक प्रभाव पड़ता है हिन्दू धर्म पुराणों के अनुसार हनुमान बीज मन्त्र का जाप हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा साधन है. हनुमान बीज मन्त्र के जाप से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त पर अपनी कृपा बनाए रखतें हैं.
Hanuman Beej Mantra Hindi Lyrics
हनुमान बीज मन्त्र संस्कृत
“|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,
श्री राम दूताय नमः ||
hanuman beej mantra image
Hanuman Beej Mantra English
“|| Om Aim Bhreem Hanumate,
Shree Raam Dootaay Namah ||
hanuman beej mantra
How to chant Hanuman Beej Mantra
हनुमान बीज मन्त्र का जाप करने के लिए आप शुबह या संध्या के समय कर सकतें हैं. हनुमान बीज मन्त्र के जाप से पूर्व आप अपने शरीर और मन को शुद्ध और शांत कर लें. हनुमान बीज मन्त्र का जाप आप हनुमान जी के फोट या मूर्ति के पास बैठकर कर सकतें हैं. आप अगर इस मन्त्र का जाप किसी हनुमान मंदिर में जाकर करते हैं तो यह अत्यंत फलदायक सिद्ध होता है.
आप अपने घर में या घर के पूजा घर में बैठकर हनुमान बीज मन्त्र का जाप कर सकतें हैं. इस मन्त्र का जाप करते समय आप अपना ध्यान हनुमान जी पर लगा कर रखें. आप इस मन्त्र का 108 बार जाप कर सकतें हैं. मन्त्र के जाप के लिए आप अगर तुलसी की माला का प्रयोग करतें हैं तो यह अत्यन उत्तम होता है. आप रुद्राक्ष की माला का भी उपयोग कर सकतें हैं. अगर कोई माला उपलब्द्ध नहीं हो तो आप अंगुली पर भी इस हनुमान बीज मन्त्र का जाप कर सकतें हैं.
To chant the Hanuman Beej Mantra, you can do morning or even in the evening. Before chanting of Hanuman bija Mantra, make your body and mind pure and calm before you. You can chant Hanuman beej Mantra by sitting near the photo or statue of Hanuman ji. If you chant this mantra in any Hanuman temple then it becomes very rewarding. You can chant the Hanuman Beej Mantra in your home or in the house of worship. While chanting this mantra, keep your mind focused on Hanuman ji. You can chant this mantra 108 times. If you use basil garland for chanting of mantra then it is very good. You can also use Rudraksh’s garland. If no garlands are available then you can chant this Hanuman Beej mantra on your finger.
Benefits of Hanuman Beej Mantra
हनुमान बीज मन्त्र के जाप से लाभ
हनुमान बीज मन्त्र के जाप से हनुमान जी की कृपा अपने भक्त पर हमेशा बनी रहती है. हनुमान जी उनकी सदा सभी संकटों से रक्षा करतें हैं. हनुमान बीज मन्त्र के जाप से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है. इस मन्त्र के प्रभाव से मन से भय का नाश होकर मन में शांति और आत्म-विश्वास का बना रहता है.
इस मन्त्र के प्रभाव से शरीर स्वस्थ और शक्तिशाली बनता है. हनुमान बीज मन्त्र का हमेशा सकारात्मक प्रभाव होता है. घर में धन्य संपदा आती है. इस मन्त्र के प्रभाव से जीवन में शुख शांति और सफलता मिलती है.
Hanuman ji’s grace is always maintained by the chanting of Hanuman beej mantra. Hanuman ji protects him from all his troubles. The destruction of negative forces is destroyed by the chanting of Hanuman seed mantra.
With the influence of this mantra, the body becomes healthy and powerful. Hanuman beej mantra always has positive effect. Happy estate comes in the house. The influence of this mantra brings happiness and success in life.
This is a beautiful mantra to recite to help you focus and achieve your goals.